एकल बिंदु GST के अभियान में ऐसे ऐसे कर्मठ एवं पूर्ण समर्पित व्यापारी नेताओ के संपर्क बन रहा है जो अपने अपने स्तर से एकल बिंदु GST अभियान की अलख जला रहे है । ऐसे ही एक नेता है श्री आनंद राजपाल ,जिला अध्यक्ष , बस्ती उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल . श्री राजपाल जी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारिओं ने प्रधान मंत्री जी को एक पत्र लिखा और साथ में हलफनामा (Affidavit ) भी संलंग किया । आपकी जानकारी के लिए पत्र और Affidavit दोनों ही संलंग है । फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल, राष्ट्र के समस्त व्यापारी समाज की और से , श्री आनंद राजपाल जी का हार्दिक अभिनन्दन करता है और उनके इस महान कार्य से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेता है । गौर तलब यह है कि श्री राजपाल जी का संगठन फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल से affiliated नहीं है , बावजूद इसके , श्री राजपाल जी का पूर्ण समर्थन हमें मिला , यह एक बहुत बड़ी मिसाल है । देश के अन्य व्यापारिक संगठन भी यदि एकल बिंदु का समर्थन इसी भावना से करे , कार्य सिद्ध होने में कोई संदेह नहीं । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

"https://www.facebook.com/FAIVM/posts/242103196338195


 
     
19489 Times Visited