श्री भानु प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, भिवानी व्यापार मंडल, हरियाणा, के नैतृत्व में दिनांक 5 मई 2018 को जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री जी के नाम एक ज्ञापन सौपा गया है और मान की गयी है कि सरकार एकल बिंदु GST व्यवस्था जाली से जल्दी लागु करे और व्यापारियों को तनाव पूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाय । फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ,श्री भानु प्रकाश शर्मा जी एवं भिवानी व्यापार मंडल का धन्यवाद करता है और अभिनन्दन करता है कि व्यापारी हित में इस राष्ट्र व्यापी अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।
एकल बिंदु GST अभियान जिस गति से आगे बढ़ रहा है ,वह सराहनीय है और अपनी मंज़िल तक अवश्य पहुंचेगा । सभी व्यापारी नेताओ एवं व्यापार मंडलो से अनुरोध है कि आपसी मतभेद भुला कर ,व्यापारी हित में , एकल बिंदु GST अभियान का हिस्सा बने ।
प्रमुख समाचार पत्रों में चप्पी खबर आपसे साँझा कर रहे है